*JAMSHEDPUR NEWS:साहित्यकार ने सांसद को सौपा बांग्ला भाषा से सम्बंधित ज्ञापन*

साहित्यकार ने सांसद को सौपा बांग्ला भाषा से सम्बंधित ज्ञापन

रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार

जमशेदपुर।

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को बोड़ाम प्रखंड के भुनी गांव के भाषा-साहित्य के प्राध्यापक व बहुभाषीय साहित्यकार डॉ मनोज कुमार पाठक ने मंगलवार को बांग्ला भाषा के उन्नयन व संवर्धन के लिए छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। डॉ पाठक ने सांसद को बताया कि पूर्वी सिंहभूम बांग्ला भाषाई बहुल क्षेत्र होने के कारण यंहा के छात्रों को बांग्ला भाषा में प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक पढाई करने का मौका मिलना चाहिए। नयी शिक्षा नीति-२०२० के तहत मातृभाषा पर जोर देने का संकल्प लिया गया है जिसे प्रकल्प में बदलने की जरूरत है। उक्त ज्ञापन में प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक बांग्ला भाषा की पढ़ाई की सुविधा, बांग्ला किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बांग्ला शिक्षक नियुक्ति, राजकीय बांग्ला अकादमी की स्थापना, भाषा अकादमी या परिषद् की स्थापना एवं रेडियो- टेलीविजन पर बांग्ला संवाद व कार्यक्रमों का प्रसारण की मांग उल्लिखित है।
इस दौरान सांसद ने भुनी गांव की समस्याओं पर भी लोगों से मुखातिब हुए। मौके पर फुचुराम महतो, दिलीप पाठक, शंकरी प्रसाद पाठक, रंजीत महतो समेत गांव के लोगों के द्वारा गांव में पेयजल की समस्या, ग्रामीण सड़क और श्मशान घाट तक पथ निर्माण की मांगें रखीं गयीं। जिसे सांसद विद्युत वरण महतो ने शीघ्र ही निदान करने का आश्वासन दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?