जिला कृषि पदाधिकारी ने किया पटमदा बोड़ाम के उर्वरक दुकानों के निरीक्षण
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा के मां पार्वती बीज भंडार में निरीक्षण करते जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी। पटमदा : जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने मंगलवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंडों के विभिन्न उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करते हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को भी दुकानों में निरीक्षण करने का निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने पटमदा के बिरसा चौक स्थित मां पार्वती बीज भंडार के गोदाम में रखें गए विभिन्न प्रकार उर्वरकों के भंडार का निरीक्षण किये। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्तितियों में उर्वरकों विशेषकर यूरिया को निर्धारित मूल्य (266 रुपये प्रति बैग) से ज्यादा में न बेचे, शिकायत मिलने पर उर्वरक अधिनियम के अंतर्गत सख्त कारवाई की जाएगी। कृषि पदाधिकारी ने खुदरा विक्रेताओं को ई पॉस मशीन से ही उर्वरक बेचने का निर्देश दिए हैं। किसान भाइयों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आधार नम्बर लेकर ही उर्वरक खरीदने जाएं ताकि जिले में उर्वरक के खपत का सही आकलन किया जा सकें और विक्रेताओं के द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी को भी रोका जा सकें।