कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाकर इंटरमीडिएट में नामांकन कराने वाले छात्रों की मदद करेगा एनएसयूआई
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई की बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की ओर से विभिन्न कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाकर इंटरमीडिएट में नामांकन कराने वाले छात्रों की मदद करने का निर्णय लिया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि जिला के सभी कॉलेज में एनएसयूआई की कॉलेज कमेटी हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मदद करें। छात्रों की समस्या संगठन की समस्या है। इसलिए हर संभव छात्रों की मदद का प्रयास होना चाहिए। कोरोना काल को देखते हुए एनएसयूआई के सदस्य की ज़िम्मेदारी होगी बिना मास्क के कॉलेज में छात्र प्रवेश न करें। सभी को मुफ्त में मास्क दिया जाए। सेनिटाइजर साथ मे रखें। एडमिशन के समय अधिक भीड़ हो जाती है, इसलिए छात्रों को जागरूक करने की भी ज़िम्मेदारी हैं। जिलाध्यक्ष मुन्ना राजा ने केंद सरकार से अनुरोध किया कि अभी एनईईटी-जेईई परीक्षा नही ली जाए।असम और बिहार में बाढ के कारण कैसे छात्र पहुंच पाएंगे । लाखों छात्रों के जीवन का सवाल हैं।वहीं कोरोना का केस भी तेज़ी से ऊपर जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद सरकार छात्र विरोधी सरकार है।इस बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई यूनिवर्सिटी सदस्य रोनित कुमार , उमेश झा ,प्रवीण झा ,कासिफ ,अलीहसन ,इमरान ,राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नदीम सरवर ,नावेद ,राहुल ,सोनू ,सत्यम ,अभिजीत सिंह मौजूद रहे।