ईस्ट बसेरिया में दूलु और रघुकुल समर्थकों के बीच हिंसक झड़प,चले गोली और बम एक व्यक्ति कट्टा के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
ईस्ट बसेरिया थाना के व्यू पॉइंट स्थित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी क्षेत्र के निचीतपुर कोलियरी में विधायक दूलु महतो और रघुकुल समर्थको के बीच हुई ,हिंसक झड़प में गोलीबारी और बमबाजी भी हुई है।स्तिथि तनावपूर्ण है,निचीतपुर परियोजना पुलिस छावनी में तबदील हो गई है। झड़प में एक व्यक्ति को पुलिस कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।