*GODDA NEWS:300 किसानों को अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप*

300 किसानों को अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप

गोड्डा।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा कुसुम ( कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) योजना अंतर्गत जिले के 300 किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य हेतु सोलर पंप का वितरण एवं अधिष्ठापन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह जानकारी उपायुक्त भोर सिंह यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में अब तक कुल 105 आवेदन प्राप्त किया गया है। शेष 195 इकाई के लिए आवेदन लिया जाना है। जिसके लिए गोड्डा जिला के कृषकों को इस योजना अंतर्गत व्यक्तिगत,सामुदायिक स्तर पर 2 एचपी, 3 एचपी एवं 5 एचपी क्षमता के सोलर पंपसेट उपलब्ध कराई जाएगी। कृषकों के पास पंपसेट की क्षमता अनुसार 6″/8″ व्यास की डीप बोरिंग होना चाहिए या अपने स्तर से 6″/8″ व्यास की डीप बोरिंग करना होगा। कृषक 2 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट कुआं में अधिष्ठापित करने हेतु आवेदन जमा कर सकते हैं।

उक्त योजना के अनुसार 30 फीसदी राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा तथा शेष राशि राज्य सरकार एवं लाभुक द्वारा अंशदान के रूप में वहन किया जाना है।
कृषकों ,लाभुकों द्वारा वहन की जाने वाली अंशदान की राशि निम्नवत है :-

क) 2 एचपी (एसी एवं डीसी) के लिए रुपए प्रति सोलर पंप ( अधिकतम 1 एकड़ रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

ख) 3 एचपी (एसी एंड डीसी) के लिए 7000 रुपए प्रति सोलर पंप ( अधिकतम 2.5 एकड़ रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

ग) 5 एचपी (एसी एवं डीसी) के लिए 10000 रुपए प्रति सोलर पंप( 2.5 एकड़ से अधिक रकवा वाले कृषकों के लिए उपयुक्त)

इच्छुक आवेदक आवेदन के साथ दस्तावेजों ,यथा: लाभुक अंशदान की राशि निदेशक ज्रेडा , रांची में भुगतान के पदनाम से नामित बैंक ड्राफ्ट , आवेदन पत्र पर स्वहस्ताक्षरित पासपोर्ट साइज फोटो , पहचान पत्र (आधार कार्ड) (4) आवासीय प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल) एवं जमीन संबंधी दस्तावेज को संलग्न कर दिनांक 05 सितंबर तक कार्यालय अवधि में आवेदन अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

नोट: एक किसान/किसान समूह को‌ एक से अधिक सोलर पंप नहीं दी जाएगी। आवेदन प्रपत्र NIC , गोड्डा के वेबसाइट – www.godda.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?