*Hazaribagh News:हजारीबाग के कटकमसांडी में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली , मौके पर ही मौत , जांच में जुटी पुलिस*

हजारीबाग के कटकमसांडी में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली , मौके पर ही मौत , जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम कसियाडीह में रविवार की रात एक युवक निक्की पाण्डेय (20) पिता बनारस पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव उसके घर से आधा किलोमीटर दूर उसके बाइक पर गिरा मिला। अपराधियों ने युवक को तीन गोली मारी। एक गोली कनपटी पे जबकि दो गोली सीने पे लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद पूरा गांव में मातम छा गया है। गांव के लोगों के अनुसार युवक काफी सीधा – साधा था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी।
मृतक की मां सुषमा देवी ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र निक्की कुमार पाण्डेय (20) रविवार 23 अगस्त को शाम 6 बजे के आसपास मेरे से 300 रुपए लेकर हॉर्लिक्स लाने के लिये अपने बाइक से कटकमसांडी चौक गया था। जब घर आने में देर होने लगी तो 7:30 बजे उसको फोन किया तो उसने बताया कि अभी कटकमसांडी चौक पर चाउमीन खा रहा है। जब हमलोगों ने देखा कि अब 8:30 बज गया और अभी तक नहीं आया तो बैचेनी सी होने लगी , फिर से उसको फोन लगाया तो फोन रिंग हो रहा था लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा था। इस तरह से हमलोग बहुत बार फोन लगाए लेकिन एक बार भी नहीं उठा तब इससे और बैचेनी बढ़ गई। जब हमलोग खोजबीन के लिए रात के करीब 11 बजे घर से निकले तो घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक सुनसान जगह पर वह अपने बाइक के पास जमीन पर गिरा पड़ा था और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। तुरंत इसकी जानकारी कटकमसांडी थाना को तथा समाजसेवी पप्पू पाण्डेय को दिया। समाजसेवी पप्पू पाण्डेय घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर कटकमसांडी सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर जांच के लिए डीएसपी विवेकानंद ठाकुर और थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे सोमवार की सुबह पहुंचे और मृतक के खून का सैंपल जांच के लिए लिया उसके बाद मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल और मृत युवक का बाइक बरामद किया गया।
डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने इस बात का आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक निक्की पाण्डेय अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था और घर का लाडला था। मृतक की मां सुषमा देवी स्वास्थ्य सहिया हैं जबकि पिताजी खेती बाड़ी का काम करते हैं। गांव वालों का कहना है कि निक्की बहुत ही सीधा और नेक दिल का इंसान था। वह हमेशा लोगों की मदद के आगे रहता था। इस घटना के बाद सभी गांव वाले शोक में डूबे हुए हैं। घरवालों सहित गांववालों का रो – रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?