विधायक दीपिका कोरोना मुक्त – 12 दिन पूर्व हुईं थीं कोरोना पॉजिटिव – रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशंसकों में खुशी व्याप्त – विधायक ने सोशल मीडिया पर रिपोर्ट नेगेटिव आने की दी जानकारी
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी दी । विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह 12 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। तब से वह अपने घर में ही आइसोलेट थीं। उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। महज 12 दिनों में ही रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आई है। विधायक श्रीमती दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिये अपने शुभचिंतकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद विधायक श्रीमती क्षदीपिका एक सप्ताह तक होम क्वारंटाइन ही रहेंगी। विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।