मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया गांव में बीते सप्ताह हुई दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे। जिसे लेकर दोनों पक्षों ने मेहरमा थाना में अलग-अलग कांड दर्ज कराया था । एक पक्ष के दलित परिवार ने गांव के दबंगों पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी मामले को लेकर मेहरमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति सितावी मंडल (55) एवं सुबोध मंडल (35) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। जिसमें दो व्यक्ति निर्दोष था, जिसे छोड़कर शेष दो लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।