मेहरमा संवाददाता। बलबड्डा थाना क्षेत्र के सिमानपुर पंचायत स्थित खिरौंधी गांव के एक स्कूल में हुई एक मूक-बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना में शामिल अपराधियों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। मामले की जांच के लिए रविवार को शाम में श्वान दस्ता भी दुमका से मंगवाया गया था। सोमवार को पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। तकनीकी जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है। इस मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों का नाम सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी।