*GODDA NEWS:कोरोना से जंग जीतने के मामले में गोड्डा का रिकवरी रेट 92 फीसदी: उपायुक्त*
कोरोना से जंग जीतने के मामले में गोड्डा का रिकवरी रेट 92 फीसदी: उपायुक्त
– 710 संक्रमितों में 651 हो चुके हैं ठीक
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने बताया कि जिले में कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं संक्रमित व्यक्तियों के समुचित इलाज हेतु जिला प्रशासन, चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मियों एवं आम जनता के सामूहिक प्रयास से जिले में रिकवरी रेट 92 फीसदी प्राप्त कर लिया गया है , जो काफी सराहनीय है। हम लोगों को कोविड-19 से डरने की आवश्यकता नहीं है। जागरूकता एवं मास्क के उपयोग का पालन करते हुए इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं ।
उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज जो टीवी रोग से ग्रस्त थे, उन्हें भी संक्रमण से मुक्त करा लिया गया है। बताया कि जिला प्रशासन के सतत प्रयास , निगरानी एवं उचित मार्गदर्शन के कारण सिविल सर्जन एवं तमाम चिकित्सा कर्मी तथा आम लोगों के सहयोगात्मक रूप से कोविड-19 के रोकथाम एवं रिकवरी रेट बढ़ाने में सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने जानकारी दी कि आईटीआई सिकटिया मे 75 बेड की बढ़ोतरी की जा रही है । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं हाट बाजारों में जागरूकता के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं ।सभी प्राइवेट क्लीनिक को निर्देश दिए गए कि डॉक्टर अपने यहां सर्दी , खांसी, बुखार इत्यादि वाले मरीजों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं । इसके लिए सिविल सर्जन स्तर पर अस्पताल में एक टीम गठित की गई है, जो सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई करेगी।
उपायुक्त के अनुसार,जिले में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या अब तक 710 थी, जिनमें कुल स्वास्थ्य हुए मरीजों की संख्या 651 है। इस प्रकार से झारखंड राज्य में गोड्डा जिले का सर्वाधिक रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है जो कि अपने आप में जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।