*SHEKHPURA NEWS:जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉक डाउन असरदार सब्जी -मछली बिक्रेताओं में असन्तोष*

जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉक डाउन असरदार

सब्जी -मछली बिक्रेताओं में असन्तोष

दीपक कुमार

बिहार/शेखपुरा

जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की नयी व्यवस्था से बाज़ार में भीड़ कम करने में सफल होते दीख रही है। लॉकडाउन की धज्जिया उड़ाते हुए बड़ी संख्या में दिन भर बाजार गुलजार रहता था। बीते दिन किये गए नयी व्यवस्था का असर शनिवार को दिखने लगा। जिला प्रशासन ने जिले में सवेरे 06 बजे से 10 बजे तक सब्जी, मछली और मिट की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है। उसके बाद 10 बजे से 06 बजे तक आवश्यक सामग्री की दुकान खोलने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा 12 बजे से चार बजे के बीच गैर आवश्यक सामग्री की दुकान खोली जाएगी। रविवार को ये सभी दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस दौरान सभी दुकान दारो और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करने, दूरी बनाये रखने और दुकान को सेनेटाइज करने को भी कहा गया था। जिला प्रशासन के इस आदेश का खास असर दिखने लगा। सभी प्रकार की दुकाने अलग अलग अपने निर्धारित समय पर खुली। अधिकांश दुकान बंद रहने के कारण बाज़ार में भीड़ कम रही। हालाकि जिला प्रशासन के इस नयी व्यवस्था के खिलाफ सब्जी और मछली बिक्रेता में असंतोष भी देखा जा रहा है। सब्जी बिक्रेताओ ने इस मामले में डीएम से मिलकर अपनी कठिनाई से अवगत कराने का निर्णय लिया है। बड़ी संख्या में सब्जी बिक्रेताओ ने बताया कि बाहर से सब्जी और मछली लाने में ही 10 बज जाता है। ऐसे में इनके सब्जी का नुकसान होने के आसार बढ़ गये है। दिन भर में सब्जी खराब हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?