समाहरणालय, विकास भवन एवं माइनिंग भवन कंटेनमेंट जोन घोषित – कल से शुरू होगा कार्य
गोड्डा।
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में भी यह अदृश्य वायरस अपनी उपस्थिति से सरकारी कर्मियों को हलकान किए हुए है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद समाहरणालय भवन, विकास भवन एवं माइनिंग भवन फिलहाल 48 घंटे के लिए कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। उपायुक्त के अनुसार, सैनिटाइजेशन के बाद सोमवार से इन विभागों में काम शुरू होगा। उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण समाहरणालय भवन, विकास भवन एवं माइनिंग भवन में स्थित कार्यालय का कार्य स्थगित करते हुए 22 अगस्त से 23 अगस्त तक केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 48 घंटे के लिए सील की जाती है।
उक्त भवन में संचालित सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि के उपरांत उक्त संस्थानों को पूर्ण सैनिटाइजेशन करने के उपरांत सोमवार से सामान्य कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ कार्यालय में आने वाले कर्मियों एवं आगंतुकों का सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग के उपरांत ही कार्यालय में प्रवेश करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।