थम नहीं रहा है महागामा में बाइक चोरों का आतंक – बाइक चोरों का उद्भेदन करने में पुलिस हो रही नाकाम
मुकेश कुमार की रिपोर्ट
महागामा। थाना क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग दो मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप मच गया है। पहली घटना महागामा टीचर कॉलोनी हरिणचारा की है, जबकि दूसरी घटना मोहनपुर सब्जी हटिया की है। टीचर कॉलोनी में रहने वाले संत थॉमस स्कूल के शिक्षक आनंद जायसवाल की हीरो होंडा बाइक घर के दरवाजे से गायब हो गई है। शिक्षक ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे गाड़ी दरवाजे पर खड़ा कर मकान के अंदर गए थे। कुछ देर बाद जब वापस आए तो गाड़ी नहीं थी। इसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता -पता नहीं चल सका ।इसके बाद थाना जाकर बाइक चोरी की लिखित आवेदन दिए। उधर सब्जी खरीदारी के लिए मोहनपुर हाट गए चिकित्सक तरुण मिश्रा के कंपाउंडर केशव कुमार की हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक की चोरी हो गई। कंपाउंडर ने बताया कि सब्जी खरीदने हाट गए थे इसी दौरान बाइक पुलिया के समीप खड़ा कर सब्जी खरीदने गए। 10 मिनट के अंदर सब्जी खरीद कर वापस आए तो बाइक नहीं थी। इसके बाद काफी खोजबीन शुरू की , लेकिन कोई पता नहीं चल सका । इसके बाद थाना पहुंचकर चोरी की घटना की सूचना दी। पुलिस ने कहा कि पहले खोजबीन कीजिए, नहीं मिलेगा तब लिखित आवेदन दीजिएगा। इसके पूर्व भी 2 अगस्त को महागामा थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी हुई थी। सरभंगा पंचायत के रोजगार सेवक मुनव्वर आलम की हीरो होंडा बाइक ब्लॉक गेट के सामने से चोरी हुई थी। जबकि दूसरी घटना सहारा एजेंट प्रदीप जयसवाल की पैशन एक्सप्रो गाड़ी नहर चौक के नहर रोड से चोरी हुई थी। इसके पूर्व भी ईसीएल कर्मी केडी दास की बाइक बसुवा चौक सब्जी मंडी से चोरी हो गई थी लेकिन आज तक पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन करने में नाकाम रही है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।