समस्तीपुर के कोशी नदी में नाव पलटने से बच्चे समेत दर्जनों लोगों की मौत , 3 लोग लापता
समस्तीपुर।
बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को दिन में 25 सवारियों से भरी एक नाव कोशी नदी में पलट गई। जिसमे 10 लोग तैर कर निकल गये, घटना के बाद 12 लोगों के शव बाहर निकाले गए जिसमे बच्चे भी शामिल है। जबकि करीब 3 औरत लापता हैं। एसडीआरएफ की टीमें नदी में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को बिथान थाना क्षेत्र के फुहिया गांव के लोग समीप के बिथान बाजार से जरूरत का सामान खरीदकर नाव से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के कारण फुहिया घाट के नजदीक कोशी नदी में नाव पलट गई। जिला प्रशासन के मुताबिक नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे। घटना के बाद करीब करीब 10 से 12 लोग तैरकर किनारे पर आ गए। जबकि बाकी बचे 3 लोग नदी में लापता हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी से 12 लोगों के शव को निकाल लिया गया है। वहीं 3 औरत अब भी लापता हैं। फिलहाल कितने लोग लापता हैं, इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। लापता लोगों की तलाश में SDRF की टीमें लगाई गई हैं।