पलामू जिले में नावेल कोरोना वायरस से अबतक एक महिला समेत चार की मौत हुई है ।मरने वाले सभी प्रवासी मजदूर थे । यह जानकारी सिविल सर्जन डा जान एफ कैनेडी ने देते हुए बताया कि, अभी तक जिले में 34000 हजार लोगों की कोरोना की जांच हुई है, जिसके लिए 132 कंटोनमेन्ट जोन बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में अब 52 जोन ही रह गये हैं । बाकी को खोल दिया गया है । सिविल सर्जन ने बताया कि, मौजूदा समय में 1356 लोग कोरोना पाजिटिव से संक्रमित हैं ।894 स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं तथा सक्रिय मामले 458 हैं । डॉ कैनेडी ने बताया कि, जिले में कोरोना को उच्च प्राथमिकता के साथ इलाज एवं जांच की जा रही है ।