*Hazaribagh News:ग्राहक सेवा केंद्र पाण्डेयबारा में अब पासबुक प्रिंट की भी सुविधा उपलब्ध*

ग्राहक सेवा केंद्र पाण्डेयबारा में अब पासबुक प्रिंट की भी सुविधा उपलब्ध

रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित पाण्डेयबारा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सुविधा केंद्र में अब पासबुक प्रिंटिंग की भी सेवा उपलब्ध हो गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए सीएसपी संचालक दयानंद पाण्डेय ने बताया कि इसका शुभारंभ एसबीआई सिंघरावां शाखा के बैंक मैनेजर राजेश कुमार सिंह , कोऑर्डिनेटर बिनोद यादव के द्वारा शनिवार से किया गया। वहीं जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों के पासबुक प्रिंटिंग की बढ़ती परेशानी और बैंक में भीड़ कम करने के लिए यह सुविधा ग्राहक सेवा केंद्रों को दी जा रही है। जिसमें से पहली सुविधा पाण्डेयबारा केंद्र को दी गई। वहीं कोऑर्डिनेटर बिनोद यादव ने कहा कि प्रखंड में एसबीआई द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 22 से अधिक सुविधा केन्द्र चल रही है। ग्राहकों को पासबुक प्रिंटिंग की सबसे बड़ी समस्या थी और ग्राहकों को बैंक में घण्टों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। ज्यादा भीड़ होने के कारण कोविड – 19 का भय भी था जो अब नहीं होगा। इसको लेकर ग्राहकों में बहुत खुशी देखी गई और पहले दिन ही कई ग्राहकों ने इसका लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?