शनिवार को शहर के चांदनी चौक पर छात्र लोजपा के बैनर तले बिहार दरोगा भर्ती फॉर्म में अपीयरिंग छात्रों को फॉर्म भरने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष सत्यम राज मेहरा ने किया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 03 /2020 पुलिस अवर निरीक्षक एवं परीक्षा व अवर निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। जिसमें अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता दिनांक 1-8 -2020 निर्धारित की गई है और हम सभी को पता है कि 22 मार्च से करोना जैसे वैश्विक महामारी तथा देशव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन के कारण बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है । स्नातक सत्र 2017-20 के विद्यार्थी जो संभवत अब तक के परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए होते परंतु कोरोना महामारी के कारण अब तक उनका परीक्षा कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है। इस कारण से सत्र 2017 से 20 तक के लाखों छात्र आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। छात्र लोजपा बिहार सरकार से अभिलंब मांग करती है कि सत्र 2017-20 के छात्रों को भी फार्म भरने का मौका दिया जाए। जिससे लाखों छात्र का भविष्य सुनहरा हो सके इस कार्यक्रम में छात्र लोजपा बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार, धीरज कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, नीतू कुमार, नीतीश कुमार,दीपक कुमार, सोनू कुमार, रॉकी कुमार, गुड्डू कुमार, अभिषेक कुमार , परमिंदर कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार तथा अन्य छात्र शामिल थे।