*HAZARIBAGH NEWS:झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की*

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की

रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय

हजारीबाग।

झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव प्रेम प्रसाद राणा के नेतृत्व में हजारीबाग के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर शर्मा से मुलाकात कर शिक्षकों के लंबित प्रोन्नति देने की मांग की। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन का पुस्तक , डायरी और पेन भेंट कर स्वागत किया। परिचय वार्ता के क्रम में संघ के जिला अध्यक्ष मंजर हसन ने जिले में प्राथमिक शिक्षकों से संबंधित लंबित मामलों से संबंधित तीन सूत्री मांग पत्र जिला अधीक्षक को सौंपा। पत्र में प्राथमिक शिक्षकों को विभिन्न पदों पर शीघ्र प्रोन्नति देने की प्रकिया आरंभ करने की मांग की गई। बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के आलोक में प्राथमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्ट करने 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को ग्रेड – ।। में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया का निर्देश जारी किया गया था। इसी विषय को लेकर प्रोन्नति शीघ्र पूरी करने तथा अनुकम्पा पर नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति तथा वरीयता निर्धारण करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में माधवी कुमारी , नौशाब शाहीन , विष्णुदत्त पाठक एवं रीता गुप्ता शामिल थे।

One thought on “*HAZARIBAGH NEWS:झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की*

  1. वर्ष1994 में नियुक्त मैट्रिक अप्रशिक्षित शिक्षकों को गोड्डा जिले में नियुक्ति तिथि से आज तक प्रोन्नति नहीं
    दिया गया है, लेकिन अनुकम्पा पर नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से प्रोन्नति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।वर्ष 1994 में नियुक्त मैट्रिक अप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ यहां घोर अन्याय हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?