*SHEKHPURA NEWS:31 अगस्त तक प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश*

31 अगस्त तक प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश

शेखपुरा। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक प्राइमरी शिक्षा बिहार पटना ने जिला में अगले 31 अगस्त तक हरहाल में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। डीईओ शेखपुरा को दिए गए निर्देशों में कहा गया कि नियोजन प्रक्रिया पूरा कर लिए जाने के बाद सफल अभ्यर्थियों के सभी तरह के प्रमाण पत्रों की जांच करवाने के बाद ही नियोजन पत्र दिया जाएगा। इस बाबत डीईओ नन्दकिशोर राम ने बताया कि इस जिला में प्राइमरी शिक्षको के नियोजन को लेकर औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर ली गई । जिसे एनआईसी के बेबसाईट पर लोड किया जा रहा है। कोई भी अभ्यर्थी बेबसाईट खोलकर मेधा सूची को देख पाएंगे। साथ ही इसके बाद अपना दावा आपत्ति जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार तक औपबंधिक मेधा सूची को बेबसाईट पर लोड कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?