कोरोना के मद्देनजर जेल में बरती जा रही विशेष सतर्कता
– सुबह-शाम किया जा रहा सैनिटाइज
गोड्डा।
गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कारा सुरक्षा समिति की समीझा बैठक आहूत की । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ( हेड क्वार्टर) केके सिंह ,सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा , कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिभा कुजूर एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में कोरोना वायरस (कोविड -19) की रोकथाम को लेकर विमर्श किया गया। साथ ही कारा सुरक्षा पर विशेष चर्चा की गयी। उपायुक्त ने कोविड -19 के मद्देनजर मंडल कारा में आने वाले नए बंदियों को बिना जांच कराए कारा में प्रवेश नहीं लेने और सभी सावधानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं सैनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुजूर द्वारा बताया गया कि जेल में सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था है। प्रतिदिन सुबह-शाम जेल को सैनेटाइज किया जाता है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। यहां किसी व्यक्तियों की आवाजाही न हो इसके लिए जेल में बंद बंदियों को ई-मुलाकात के माध्यम से उनके परिजनों से मिलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जेल में क्वॉरेंटाइन की भी व्यवस्था है। नए बंदियों को 14 दिनों के लिए अलग रखने की व्यवस्था की गयी है। उसके बाद भी उनकी कोरोना जांच होती है।रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें वार्डों में भेजा जाता है। उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गोड्डा मंडल कारा में पूरी सावधानी, सतर्कता बरती जा रही है। बैठक में कारा स्थानांतरण के बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा जेल में बिजली, शुद्ध पानी आदि की व्यवस्था पर भी विमर्श किया गया। इस पर एसडीओ श्री कुजूर ने बताया कि जेल में बिजली एवं शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।