झामुमो नेताओं का दर्द छलका मुख्यमंत्री को लिखा पत्र – बिजली विभाग के संचरण लाइन के ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में झामुमो की उपेक्षा का लगाया आरोप – मंगलवार को सीएम ने ऑनलाइन किया था उद्घाटन
अभय पलिवार/नितेश रंजन की रिपोर्ट
गोड्डा/पथरगामा।
श्रीपुर बिजली ग्रिड सब स्टेशन से गोड्डा- दुमका संचरण लाइन के उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित नहीं किए जाने से झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेताओं का दर्द छलक उठा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रांची से ऑनलाइन उद्घाटन समारोह के दौरान आमंत्रण पत्र नहीं मिलने से नाराज झामुमो नेताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी व्यथा से अवगत कराया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के गोड्डा जिला सचिव वासुदेव सोरेन एवं झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य राजेश मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर शिकायत की है कि 18 अगस्त को गोड्डा से दुमका विद्युत संचरण लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह मे जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा को दरकिनार किया गया। पार्टी नेताओं ने बताया कि जिला के पथरगामा प्रखंड स्थित गांधीग्राम श्रीपुर विद्युत संचरण लाइन का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रांची से किया गया । लेकिन श्रीपुर ग्रिड सब स्टेशन के समारोह स्थल पर बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा झामुमो नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक के साथ मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच कुर्सी लेकर बैठने की होड़ लगी हुई थी । उक्त कार्यक्रम मे जिला के पदाधिकारी के साथ विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। लेकिन बेहद दुखद बात है कि इतना महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहने के बावजूद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के किसी भी कार्यकर्ता तक को किसी प्रकार का आमंत्रण पत्र या टेलीफोन के माध्यम से नहीं कहा गया । पार्टी की सरकार होने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ता को दरकिनार किया गया। जबकि भाजपा के नेताओं की उद्घाटन मंच पर चांदी रही ।जिला प्रभारी ने कहा कि विद्युत विभाग के इस रवैये से झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी नेता आहत हैं । जिला सचिव श्री सोरेन ने ऐसे मामले का निदान करने की मांग मुख्यमंत्री से की है । इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, निलेश सिह आदि मौजूद थे ।