एनईपी की निदेशक ने किया बोड़ाम में आम बागवानी का निरीक्षण
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा : बोड़ाम प्रखंड के कुईयानी झिझिरगोड़ा गांव में मंगलवार को एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह ने शुकदेव सिंह के जमीन पर मनरेगा योजना से तैयार किया जा रहा आम बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने पौधरोपण के लिए खोदे गए गढ्ढे का निरीक्षण करते हुए दो तीन दिनों के अंदर सभी पौधों को लगा देने का निर्देश रोजगार व पंचायत सेवक को दिए। निदेशक ने प्रखंड में संचालित मनरेगा से अन्य योजनाओं के बारे में बीडीओ राकेश कुमार गोप से प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द अन्य सभी योजनाओं को पूरा करवाने का निर्देश बीडीओ को दिए हैं। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार गोप, जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य कई लोग मौजूद थे।