क्वारेंनटाइन में रह रहे युवकों के लिए पार्षद ने पंहुचाया खाद्य सामग्री
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र के जोबा गांव के रहने वाले 17 युवक पिछले दो दिनों से जोबा प्राथमिक विद्यालय में अपने आप में ही क्वारेंनटाइन होकर रह रहे हैं। मंगलवार को बोड़ाम जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो ने युवकों के लिए चावल, दाल, आलु व अन्य खाद्य सामग्री पंहुचाया। पार्षद ने बताया कि जोबा गांव के एक होमगार्ड जवान का कोविड 19 की जांच में पोजिटिव निकला था और क्वारेंनटाइन में रह रहे सभी युवक उस जवान के संपर्क में आया था। ग्रामीण क्षेत्र में घरों के अभाव में एक ही घर में परिवार के सभी लोग रहते हैं। परिवार के अन्य लोग जैसे संपर्क में नही आये इसलिए सभी युवक अपने आप में ही क्वारेंनटाइन हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी युवकों का कोविड 19 की जांच बुधवार को किया जाएगा। जबतक रिपोर्ट नही आता है तबतक सभी युवक विद्यालय में ही रहेंगे। इस दौरान उनके साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।