धनबाद के विभिन्न जगहों पर ,झारखंड मूलवासी युवा सेना ने,फूंका संसद पीएन सिंह का और विधायक का पुतला
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
कहा- याद करें 2019 के चुनाव के वो दिन जब कहा गया था कि नरेंद्र मोदी जरूरी है, पर पीएन सिंह मजबूरी है… धनबादः सोमवार को को झारखंड मूलवासी युवा सेना के द्वारा धनबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सांसद पी एन सिंह और विधायक राज सिन्हा के आपत्तिजनक बयान को लेकर जगह-जगह उनका विरोध किया और उनका पुतला दहन किया। मूलवासी युवा सेना के सदस्यों ने बताया कि सरकार द्वारा पीएमसीएच का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम पर करने को लेकर स्थानीय सांसद ने बयान दिया था कि निर्मल कौन है उसका धनबाद से क्या लेना देना ? इस बात का पुरजोर विरोध करते हुए मूलवासी युवा सेना का कहना है कि सांसद, विधायक पर बढ़ती उम्र का असर साफ दिख रहा है. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि शहीद निर्मल महतो झारखंड के लिए शहीद हुए हैं. और धनबाद उसी झारखंड का अंग है, जिसकी खातिर निर्मल महतो मात्र 36 वर्ष की उम्र में शहीद हुए हैं. झारखंड के 24 जिला में कहीं भी उनकी प्रतिमा अथवा उनके नाम से कोई अस्पताल स्कूल कलेज बनना, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सांसद विधायक के बयान उनकी निम्न मानसिकता को दर्शा रही है. इस कथन के लिए सांसद विधायक का पुरजोर विरोध किया जाएगा. कहा कि सांसद महोदय आप भूल गए हैं कि किस प्रकार लोकसभा चुनाव के दौरान नारा लग रहा था कि ‘पीएम मजबूरी है नरेंद्र मोदी जरूरी है’। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सांसद और विधायक दोनों ने धनबाद की जनता के साथ केवल और केवल छल किया है. कहीं भी उन्होंने संतोषजनक कार्य नहीं किया है और वे उस महापुरुष पर उंगली उठाने चले हैं, जिसने अपने रक्त से झारखंड राज्य को सींचा है. इस बात को लेकर पूरे जिले में आक्रोश है और सभी संगठन यही चाहते हैं कि सांसद और विधायक दोनों सामूहिक रूप से निर्मल महतो को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।