-पुलिस ने पूछताछ को लेकर कई कर्मियों को ली हिरासत में
रिपोर्ट:दीपक कुमार
बिहार/शेखपुरा
सदर अस्पताल से रविवार को दिनदहाड़े एक अज्ञात नकाबपोश महिला द्वारा एक नवजात शिशु को चुरा लिये जाने के विरोध में सोमवार को बालक के परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। पीड़ित के परिजनों में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सकुशल नवजात की बरामदगी नही होने पर लोगो में रोष है। वहीं नवजात की बरामदगी नहीं होने पर हंगामा के कारण स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक व कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग निकले। जबकि कई आसपास भागकर दुबक गए। वहीं नवजात नहीं मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हंगामा की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में नगर थाना से पुलिस मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने में जुट गए। वहीं नवजात की माँ ने कहा कि बच्चे के वजन कराये जाने के नाम एक अज्ञात महिला बच्चा को लेकर फरार हो गया। इधर डीएस डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चे की बरामदगी को लेकर अस्पताल प्रशासन और पुलिस लगी हुई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से बच्चा चोर की तलाश की जा रही है। जबकि सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ के सबाल पर कहा कि पूरा वीडियो नहीं आ रहा है। वीडियो का कुछ अंश गायब होने की आशंका व्यक्त किया है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरे में वाईक पर बच्चा को ले जाते हुए तस्वीर दिखने की बात भी कही जा रही है। इसकी जानकारी ली जा रही है। वही जल्द ही बरामदगी का भरोसा दिलाया है। साथ ही अस्पताल में कार्यरत तीन कर्मियों को पूछ ताछ के लिये पुलिस ने तीन लोगों को हिरसात में भी लिया है, पीड़ित परिजनों को राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट व लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने पहुंच कर सात्वना दिया है कि शिशु की बरामदगी हेतु शेखपुरा पुलिस अपने अथक प्रयास में लगी हुई है।