*DUMKA NEWS:समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में दुमका जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक की गई*

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में दुमका जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक की गई

रिपोर्ट: अजित यादव

दुमका।

बैठक में पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव एवं उपाय के बारे में विस्तृतपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण के आदेशों के अनुपालन हेतु प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराया जाना है। इस उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर के सभी पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिंदुओं पर समग्र रूप से अनुश्रवण हेतु जिला पर्यावरण समिति का गठन किया गया है। सभी विभाग को दिए गए दायित्वों का समय से निर्वहन करते हुए मांगी गई जानकारी ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग, उद्योग विभाग व नगर परिषद आदि द्वारा जल प्रबंधन, जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सीवेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन के साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी विभाग से पुराने वाहनों की सूची उपलब्ध कर नियमानुसार वाहनों को कंडम किया जाए। बैठक में डीएफओ, प्रशिक्षु आईएएस, आरओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, बसुकीनाथ, परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?