पटमदा बोड़ाम में हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है मां मनसा देवी की पूजा अर्चना
रिपोर्ट: देवेंद्र कुम्भकार
जमशेदपुर।
पटमदा : बंगला सावन संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना काल में ही सापो की देवी मां मनसा की पूजा अर्चना पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ सोमवार से शुरू हो गई हैं। पटमदा प्रखंड के जोड़सा, बिरखाम, चुड़दा, बिड़रा, गोपालपुर, गोलकाटा, जल्ल्ला, पाथरडीह व बोड़ाम प्रखंड के सुसनी, कुईयानी, रूपसान समेत अन्य कई गांवों में मां मनसा देवी की मूर्ति स्थापना कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जा रही हैं। सोमवार को शाम तालाब से बारी उठाकर (घट) रात भर मां मनसा देवी की आराधना की जाएगी और मंगलवार को सुबह बकरा व बत्तख की बली चढ़ाई जाएगी। इसके बाद तालाब में श्रद्धालुओं ने बारी का विसर्जन करते हैं। पटमदा के सुदूरवर्ती जोड़सा गांव के कई घरों में श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी की मूर्ति स्थापना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना करने में जुटे हैं। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा।