*Dhanbad News’ झारखंड के गौरव कहे जाने वाले,धनबाद के IIT (ISM) के निर्देशक निकले कोविड19 पॉजिटिव,धनबाद में कुल कोरोना केस 2000 के पार*

*DHANBAD NEWS*
झारखंड के गौरव कहे जाने वाले,धनबाद के IIT (ISM) के निर्देशक निकले कोविड19 पॉजिटिव,धनबाद में कुल कोरोना केस 2000 के पार
*धनबाद से: रवि गुप्ता की रिपोर्ट*
आइआइटी (आइएसएम) के निदेशक राजीव शेखर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनके साथ ही उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों का इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। निदेशक के संक्रमित होने के बाद संस्थान के अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। दूसरी तरफ धनबाद जिले में 190 से नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ यहां कुल कोरोना केस की संख्या दो हजार को पार कर गई है।
प्रशासन की ओर से रविवार से संक्रमितों की पहचान के लिए दो दिनी रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट अभियान शुरू किया गया है।
इसमें पहले दिन 144 लोग संक्रमित मिले। वहीं आरटी पीसीआर जांच में 40 व ट्रूनेट जांच में छह लोगों में संक्रमित मिला। कुल 190 लोगों में रेलवे के 24 अफसर और कर्मचारी, मंडल कारा के 17 बंदी, सीआरपीएफ के चार जवान, पुलिस लाइन के 15 अफसर व जवान शामिल हैं। किट से कुल 4255 लोगों की जांच की गई। शनिवार की जांच रिपोर्ट में आइएसएम निदेशक व उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले। उनका रांची के मेदांता में इलाज हो रहा है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के आसपास पहुंच गई है। सोमवार को भी छह हजार लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?