चतरा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा व गांजा में प्रयुक्त सिगरेट के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार झारखंड के चतरा जिले में सक्रिय तस्करों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर शहर के पनसलवा व किशुनपुर ईलाके से भारी मात्रा में गांजा व गांजा में प्रयुक्त सिगरेट के साथ एक तस्कर प्रीतम यादव को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गांजा अथवा मादक पदार्थ भरकर पीने वाला प्लास्टिक और पाईप का उपकरण डीएबी कम्पनी का प्रति 56 पीस का आठ डब्बा, 110 पीस गांजा भरा सिगरेट, प्लास्टिक के डिब्बा में 800 ग्राम अवैध गांजा, नशीले पदार्थ के सेवन का प्लास्टिक उपकरण प्रति 100 पीस तीन पैकेट,एच-10 सिगरेट का 11 डब्बा प्रत्येक डब्बा में 25 पैकेट, प्लास्टिक डब्बा में गांजा पीने का चिलम 53 पीस,घर से सटे बाउंड्री से आठ झाड़ीदार गांजे का पौधा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर प्रीतम यादव को सदर थाना कांड संख्या 247/2020 एवं भादवि की धारा 20(ए)/20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।