डीसी के गार्ड के बाद अब ड्राइवर हुआ कोरोना पॉजिटिव,धनबाद में कुल मामले 1700 के पार
रिपोर्ट: रवि गुप्ता
धनबाद।
उपायुक्त उमाशंकर सिंह के आसपास भी कोरोना दस्तक दे रहा है। उपायुक्त आवास का गार्ड, रसोइया और सफाईकर्मी के बाद अब ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। वैसे उपायुक्त कार्यालय और आवासीय कार्यालय के कोरोना संक्रमितों की संख्या जोड़ दी जाए तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा होगी। हालांकि अच्छी बात यह है कि उपायुक्त का ड्राइवर छुट्टी पर था। उसके आने के बाद कोरोना जांच कराई गई। वह पॉजिटिव निकला। उपायुक्त ड्राइवर के संपर्क में नहीं थे। दूसरी तरफ धनबाद में 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। धनबाद में कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को उपायुक्त के ड्राइवर, पुलिस लाइन के 14 जवान सहित जिले में 87 नए संक्रमित मिले। वहीं भूली ओपी में दूसरे दिन भी छह जवान संक्रमित मिले। केवल शहर में ही 50 संक्रमित मिले। धैया में तीन संक्रमित पाए गए। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1725 पार हो गयी है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 400 के आसपास हो गयी है। कुल 25 की मौत हुई है। डीसी के ड्राइवर बाहर छुट्टी पर गए थे। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उन्हें कोरोना वायरस की जांच करने की सलाह दी गई। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई गई। इसके बाद चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके संपर्क में ऑफिस में कोई नहीं आया था।