*Godda News:सड़क की जर्जर स्थिति में करें सुधार*

सड़क की जर्जर स्थिति में करें सुधार
– उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश

गोड्डा।

जिला में सड़कों की स्थिति जर्जर होती जा रही है। मुख्य सड़कें भी अपनी बदहाली पर आंसू बहाती प्रतीत हो रही है। उपायुक्त भोर सिंह यादव भी सड़कों की जर्जर स्थिति से नाखुश हैं। उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को सड़कों की स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मौके पर पथ निर्माण के अधिकारियों के साथ विभागीय जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले में रोड की स्थिति जर्जर हो रही है।उन्होंने रोड की स्थितियों में सुधार व संवेदकों के द्वारा रोड की मरम्मत कराने का निर्देश विभागीय अभियंताओं को दिया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि पिछले बैठक में सैनिक स्कूल , कृषि महाविद्यालय एवं सुंदर जलाशय तक लिंक रोड बनाने का प्रस्ताव दिए गए थे, जो अभी तक अपूर्ण है। उन्होंने इस संदर्भ में जिला विकास शाखा को इस संदर्भ में विभागीय सचिव को पत्र देने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान पथ प्रमंडल विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि विभाग में कार्यपालक अभियंता पदस्थापित नहीं रहने के कारण अधिकांश कार्य बाधित है । इस संबंध में विभाग के द्वारा राज्य सरकार को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए ताकि कार्यों का अविलंब निष्पादन किया जा सके।
उपायुक्त के द्वारा प्रभारी भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहित की गई जमीन में यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ किए जाएं । जिले में पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अधिकांश योजना अपूर्ण हैं। मात्र कुछ योजना पूर्ण है। जिले में पूर्ण योजना की सूची, कार्यादेश , डीपीआर, शेड्यूल ऑफ वर्क संबंधित विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गोड्डा, नेशनल हाईवे के कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?