सर्वे कार्य मे रुचि न लेने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी
शेखपुरा। हर खेत को पानी पहुंचाने के कार्य को लेकर प्रारंभ किए गए सर्वे कार्य में रुचि नहीं लेने वालों के खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी पदाधिकारियों को सूचित करने की चेतावनी दी है ।जिले में हर खेत को पानी पहुंचाने के लेकर सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है ।परंतु जिले के ओनमा , सर्वा ,चरुआमा ,एकरामा ,छठीआरा ,चकंदरा ,लहंना ,लोहान, सियानी, भदौसी पचना, हथियावां, केउटी ,जगदीशपुर के साथ-साथ नगर क्षेत्र शेखपुरा, बरबीघा पांक मालदाह एवं सामस खुर्द में यह कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पटना कृषि विभाग के सचिव द्वारा इस कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में सर्वे कर्ता के सुस्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की गई ।उन्होंने इस संबंध में सभी सर्वे कर्ता पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।इसीलिए देश के आधार पर उन्होंने सभी को तत्काल यह कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है और साथ ही शुरू नहीं करने पर कार्रवाई सामना करने की चेतावनी दी है।