*Seikhpura News:सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने किया विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण*

सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने किया विभिन्न कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

रिपोर्ट: राजा कुमार

शेखपुरा।

डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किए। डीएम ने बताया कि जिन जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहां पर सरकार के मार्गदर्शन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। इसके तहत कोई भी व्यक्ति ना बाहर से अंदर आएगा और ना अंदर से बाहर आएगा। इसके लिए वेरी कटिंग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी व्यक्तियों का सैंपल टेस्ट कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सैंपल टेस्ट की संख्या को बढ़ाने के लिए कई निर्देश दिए। जिले के ऑन डिमांड के अनुसार सभी व्यक्तियों कारोना वायरस के सैंपल की जांच करने के लिए स्पष्ट आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे बचने का सशक्त हथियार गुणवत्तायुक्त मास्क का सही ढंग से उपयोग करना है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन बहुत जरूरी है। भीड़ नहीं लगाएं और भीड़ से कोसों दूर रहे। 2 मीटर की दूरी बनाकर ही चलें ।उधर एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार ने शेखोपुरसराय प्रखण्ड के तीन कंटेनमेंट जोन में शेखूपुर डीह,ओनामा और नीमी का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?