*Godda News:रामकोल पंचायत भवन के प्रवेश द्वार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त*

रामकोल पंचायत भवन के प्रवेश द्वार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

जावेद अख्तर की रिपोर्ट

हनवारा
महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामकोल के पंचायत भवन के मुख्य गेट को असामाजिक तत्वों द्वारा बैरीकेडिंग कर आवागमन बाधित कर दिया गया था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा धीरज प्रकाश, अंचलाधिकारी महागामा अरविन्द देवाशीष टोप्पो एवं हनवारा थाना प्रभारी विनोद कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए बैरीकेडिंग को हटवाया गया। साथ ही आवागमन को पुनः सुचारू ढंग शुरू करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत रामकोल स्थित पंचायत भवन के आगे रैयतो का निजी जमीन पड़ता है। पंचायत भवन परिसर जाने के लिए निजी जमीन होकर ही जाना पड़ता है। रैयतों का कहना था कि यह जमीन उनलोगों की निजी है, इसलिए इधर से पंचायत भवन परिसर आने जाने नहीं दिया जायेगा। इसी बात को लेकर रैयतों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट पर बैरिकेंडिंग कर आवागमन बाधित कर दिया था। साथ ही बीएसएनएल नेटवर्क के लिए केबल बिछाने के कार्य को भी रैयतों द्वारा रोक दिया गया था।
प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व से ही लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद हमलोग पंचायत भवन परिसर जांच के लिए पहुंचे और रैयतों द्वारा अवैध रूप से लगाया गया बैरीकेडिंग को हटवाया गया। साथ ही रैयतों को समझाया बुझाया गया कि चाहे सरकारी भवन रहे या निजी भवन, किसी का भी रास्ता बंद करने का अधिकार किसी को नही है। बीएसएनएल नेटवर्क का पाइपलाइन को बिछाया जा रहा था । उसको भी कुछ लोगो द्वारा रोका गया था। यह नेटवर्क चालू हो जाने से ग्रामीणों को ही सुविधा होगी। नेटवर्क चालू हो जाने से ग्रामीणों को महागामा या हनवारा जाने की आवश्यकता नही होगी, हर काम पंचायत सचिवालय से ही होगा।
ग्रामीणों एवं रैयतों ने भी यह आश्वासन दिया है कि हमलोग खुद खड़ा रहकर काम को करवाएंगे ।कहीं कोई परेशानी नही होगी। बीडीओ ने कहा कि सभी ग्रामीण एवं रैयतों से यह भी अपील की गयी है कि भविष्य में ऐसे कार्य को अंजाम नही दें। अगर ऐसा करते हैं तो उसकी सुचना मिलने पर उक्त लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353 के तहत क़ानूनी कारवाई की जाएगी। वहीं जिस व्यक्ति द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है उसकी लिखित रूप से स्थानीय चौकीदार के द्वारा नोटिस करे कि आगे अगर इस तरह का कार्य किया गया तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में आपके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में ले लिया गया है। उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा इस पर कठोरतम कारवाई करने का निर्देश मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?