*jamshedpur news:वेलफेयर समिति ने किया गोबरघुसी गांव में श्राद्धकर्म में मदद*

वेलफेयर समिति ने किया गोबरघुसी गांव में श्राद्धकर्म में मदद

पटमदा : डॉ आंबेडकर एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के संरक्षक सुनील चंद्र नाथ के निर्दशानुसार रविवार को पूर्व बीस सुत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल ने पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी गांव के वंशीधर सिंह को पत्नी की श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री देकर मदद किये। वासुदेव मंडल ने बताया कि पीड़ित परिवार ने समिति के संरक्षक के पास श्राद्धकर्म में मदद करने की अपील की थीं। उन्होंने बताया कि संरक्षक के निर्दशानुसार गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और खाद्य सामग्री का मदद किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद प्रदीप बेसरा, नीलरतन पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?