कुम्हारटोली में 10वीं के छात्र ने की खुदकुशी
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
हजारीबाग जिले के सदर थाना अंतर्गत कुम्हारटोली देवी मंडप निवासी सुनील कुमार गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार गुप्ता ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि अमन अन्नदा स्कूल हजारीबाग के 10वीं कक्षा का छात्र था। उसने 2 से 2:30 बजे के बीच अपने कमरे में रस्सी से फांसी के फंदे में झूलकर जान दे दिया। सदर थाना के संजय यादव ने बताया कि परिजनों के मुताबिक उसके माता – पिता किसी दुकान में काम करते हैं।
वे काम पर गए हुए थे और घर में उनका छोटा बेटा था। अचानक मृतक के चचेरे भाई ने इसकी सूचना उन्हें दी। जब तक वे घर गए तब तक लोगों ने अमन के शव को भी निचे उतार लिया था। जब परिजनों ने अमन को उस हालत में देखा तो वार्ड पार्षद के पति ने अमन को मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एचएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक का बड़ा भाई नानी घर में रहता है। सिर्फ अमन ही अपने माता – पिता के साथ रहता था।