गोड्डा के लाल का वेल्लोर के प्रतिष्ठित सीएमसी अस्पताल में चयन
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा। गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घाट भंडारीडीह गांव के चिकित्सक रणजीत कुमार भगत का चयन देश के प्रतिष्ठित अस्पताल सीएमसी वेल्लोर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में हुआ है। डॉक्टर भगत की इस उपलब्धि पर उनके गांव समेत जिले में खुशी की लहर है। चिकित्सक रणजीत कुमार भगत वर्तमान में झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स रांची में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के बारे में बताया कि वर्तमान में मेडिकल की चुनौतियों से लड़ने में यह एक कारगर एवं उभरता हुआ विभाग बनता जा रहा है। उन्होंने भविष्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूरे देश एवं विश्व में मेडिकल की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। ऐसे में समय-समय पर कारगर उपाय एवं बदलाव की जरूरत है, ताकि देश के हर नागरिकों को समान रूप से मेडिकल की सुविधा प्राप्त हो सके। दूरभाष पर बातचीत के दौरान डॉ भगत ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की जान बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा करने में काफी आनंद महसूस होता है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुझाव देते हुए कहा कि लोगों को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। काम नहीं रहने पर घर के अंदर दुबके रहें। अगर बाहर जाने की इतनी ही जरूरी हो तो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और सामाजिक दूरी का पालन करें । उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी की चैन को नहीं तोड़ा जाएगा तब तक लोग संक्रमित होते रहेंगे। चिकित्सक ने बताया कि सुदूरवर्ती गांव घाट भंडारीडीह में पला बढ़ा हूं। प्रारंभिक पढ़ाई पथरगामा में हुई ।आगे एमबीबीएस, एमडी की पढ़ाई बीएचयू वाराणसी से किए। चिकित्सक रंजीत कुमार भगत के देश के सबसे बड़ी अस्पताल वेल्लोर में चयन होने पर पूरा गांव गौरवान्वित है।