*Dumka News:दुमका एनएसएस स्वयंसेवक मिशन गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधीजी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई की गई*

दुमका एनएसएस स्वयंसेवक मिशन गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधीजी, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई की गई

 

रिपोर्ट: अजित यादव

दुमका।

आज गुरुवार को गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत हो चुकी है जल शक्ति मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशनुसार यह अभियान( 8 से 15 )अगस्त 2020 एक हफ्ते तक चलेगा। अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंड पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद शर्मा ने कहा कि इस क्रम में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड के ग्राम स्तरों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंस, सैनिटाइजर एव मास्क लगाने सहित जानकारी कोविड-19 से संबंधित जारी गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन किया गया ।ताकि अभियान के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।एनएसएस स्वयंसेवक जतिन कुमार ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी पैर न पसार सके किसके लिए एनएसएस स्वयंसेवक की गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एनएसएस स्वयंसेवक सुमंत कुमार ने कहा कि गंदगी मुक्त अभियान के तहत सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई की गई।इस अवसर पर विश्वजीत सिंह, सोहन शर्मा, जितेंद्र कुमार, सुमंत कुमार, जतीन कुमार दीपक राय,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?