श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धापूर्वक लोंगो ने की माहुरी ठाकुरबाड़ी में पूजा अर्चना
रिपोर्ट:- राजा कुमार
शेखपुरा।प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माहुरी टोला के प्रसिद्ध माहुरी ठाकुरबाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बड़ी धूम- धाम से भगवान श्री कृष्ण का पूजा अर्चना किया गया। इस मंदिर के पुजारी विजय पंडित जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाता है । जिसे देख के भक्तों का मन मोह लेता है। शाम से ही ठाकुरबाड़ी में भक्त कोरोना का नियम पालन करते हुए मास्क लगा कर पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। सोशल डिस्टनसिंग का भक्त अनुपालन कर रहे है। इस वैश्विक महामारी के चलते चहल पहल कम देखा गया। लेकिन लोग भगवान से कोरोना से सम्पूर्ण विश्व को छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई।