मेदिनीनगर, 12 अगस्त (भाषा) । पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में कादल के समीप आज भूमिगत उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी ( TSPC ) के हथियारबंद दस्ते और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई हैं । उक्त मुठभेड़ कीं जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस को भारी पड़ते देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठा कर भाग गये लेकिन उनके छोङे गए कुछेक हथियार घटना स्थल से बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि , बरामद हथियारों में इंसास, कार्बाइन एवं अन्य राइफल से अतिरिक्त नक्सली पर्दे वगैरह बरामद हुए हैं । उन्होंने बताया कि ,पुलिस को खुफिया जानकारी थी कि, मनातू के इलाके में उग्रवादियों का दस्ता मौजूद है और इसके लिए जगुआर बल के साथ जिला सशस्त्र बल की संयुक्त टीम को उस क्षेत्र में सतर्क कर दिया गया था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मुठभेङ आधे घंटे तक हुई । इस घटना में पुलिस को कोई क्षति नही पहुंची है । विशेष विवरण कीं प्रतीक्षा कीं जा रही है ।पीटीआई-भाषा: संजय