मेदिनीनगर, । पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में आज घरेलू झगड़े से आजिज आकर मां अपने एक बेटी और दो बेटा को लेकर ट्रेंड के पटरी में आकर जान देने की कोशिश की ,जिसमें माँ-बेटी की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे बच गये । विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार के अनुसार सबौना गांव के बत्तीस वर्षीया प्रियंका देवी का सुबह में अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़ा हुआ था और उसने अपने एक बेटी और दो बेटों को साथ लेकर निकल के रेलवे लाइन पर गुस्से में बैठ गयी, तभी वे डाउन दिशा से आ रहे मालगाड़ी के चपेट में आ गये, जिसमें उसकी और आठ वर्षीया बेटी ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि छह और तीन वर्षीय दोनों बेटे बच गये । उन्होंने बताया कि, रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान कर रही है । रेलवे पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों को गंभीर चोट पहुंची है ।दोनों को स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि, स्थानीय एवं रेलवे पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले गयी है ।