दुमका- श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष पूजन का आयोजन
#DUMKA_NEWS
रिपोर्ट: अजित यादव दुमका।
सरकारी बस पडाव हनुमान मंदिर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर यजमान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अधिवक्ता कुमार प्रभात ने सपत्निक पूजन एवं हवन को संपन्न कराया। पूजन एवं हवन के उपरांत मंदिर कमिटी द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। इससे पूर्व भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि को मंगलवार की देर रात मंदिर में परंपरा व नियम निष्ठा के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। कोरोना के कारण इस बार उत्सव सादगी से मनाया गया। विदित हो की सरकारी बस पडाव मे अवस्थित यह मंदिर अति प्राचीन है और झारख्ंाड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से रजिष्टर्ड एकमात्र मंदिर है। मंदिर के संस्थापक स्व. रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ राजा बाबू ने अपने अथक परिश्रम एवं जनसहयोग सेे मंदिर के तीन तल्ले का निर्माण कराया। इसके अलावे मंदिर मे विवाह मंडप एवं हवन कुंड भी है। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक राजीव कुमार कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह उपस्थित थे।