*Dumka News:स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिना मास्क की प्रवेश की अनुमति नहीं कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानित*

स्वतंत्रता दिवस  समारोह में बिना मास्क की प्रवेश की अनुमति नहीं कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानित

#DUMKA_NEWS

रिपोर्ट:अजित यादव

दुमका।

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में होनेवाले समारोह में बिना मास्क की प्रवेश की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रही है। समारोह में शामिल होनेवाले सभी जवानों एवं गवर्नर हाउस के स्टाफ का पूर्व में ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में बनाये गए प्रवेश गेट पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर एवं थर्मल स्कैनर की व्यवस्था हो। लोगों को हाथ सैनिटाइज एवं थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही सभा स्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। डीसी ने कहा कि बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दें। उपायुक्त ने निदेश दिया कि गवर्नर हाउस को सैनिटाइज कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 में सराहनीय कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, सफाई कर्मी एवं कोरोना से ठीक हुए लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने दुमका शहर के साफ सफाई के संबंध में जानकारी ली तथा निदेश दिया कि शहर के चारों ओर अच्छी तरह से साफ सफाई की जाए। सभा स्थल के आसपास भी अच्छे ढंग से साफ सफाई किये जाए रंग रोगन किये जाए। शहर के चौक चैराहों पर स्थापित प्रतिमाओं का रंगरोगन किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर को रंगीन लाईट से सजाया जाए। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में एम्बुलेंस एवं डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाए। उन्होने निदेश दिया कि अग्निषमन भी अलर्ट मोड में रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह साईनेज लगाये जाए। बैनर पोस्टर फ्लैक्स आदि से शहर को भव्य तरिके से सजाया जाए। साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था अच्छे तरीके से किया जाए। विद्युत विभाग को यह निदेश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्युत आपूर्ति निर्वाध रहे। कार्यक्रम स्थल पर शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?