पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत कोविड-19 में बच्चों को निशुल्क पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया गया
#DUMKA_NEWS
रिपोर्ट:अजित यादव
दुमका।
आज सोमवार को एनएसएस स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार के द्वारा पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया के तहत कुम्हार पाड़ा मोहल्ले के छोटे बच्चे को कॉपी,पेंसिल,इरासेर,कलर, स्केल,पेन , चॉकलेट आदि का वितरण किया। पाठ्यक्रम सामग्री लेने में बेबी कुमारी,आकांक्षा कुमारी, देवादत्त, खुशी कुमारी, दीया कुमारी, किसान कुमार,सोनाक्षी कुमारी, रोहित कुमार ,जिय दत्ता,आलोक गुप्ता,शंकर कुमार, जिया कुमारी, साई कुमार।जतिन कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी में ऐसे बहुत से परिवार हैं जो छोटे-छोटे बच्चा एवं बच्चियां के लिए कॉपी कलम आदि सामान के लिए पैसा नहीं है ।बच्चे की पढ़ाई ना रुके इसके लिए जतिन कुमार ने पहल कर बच्चे को पढ़ाई सामग्री का वितरण किया और उन्होंने कहा जब तक कोविड-19 में खत्म नहीं होता है तब तक सहयोग करेंगे।सहयोग करने में सामाजिक कार्यकर्ता प्रमिला देवी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपा भारती ने सहयोग किया। रिपोर्ट दुमका से अजित यादव