*तिलैया थाना प्रभारी एवं जवानों ने चिकित्सक के साथ बीच बाजार में की गाली गलौज एवं मारपीट, थाना प्रभारी अन्य लाइन हाजिर*
झुमरीतिलैया (कोडरमा)
शहर के झंडा के समीप सोमवार को तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर समेत अन्य पुलिस जवानों के द्वारा शहर के जाने-माने चिकित्सक डाॅ. बीरेंदर कुमार पर बीच शहर में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर चिकित्सक के द्वारा एसपी को आवेदन देकर तिलैया थाना प्रभारी समेत अन्य जवानों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
*एसपी कोडरमा को लिखे गए आवेदन में डाॅ. बीरेंदर कुमार ने बताया है कि सोमवार की दोपहर करीब पौने दो बजे बजे ब्लाॅक मोड़ के समीप अपने कार को सड़क के किनारे लगाकर एक दुकान से सामान की खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान तिलैया थाना प्रभारी वहां पहुंचे और गाली देते हुए कहा कि कौन गाड़ी लगा कर चला गया है।*
यह सुनकर डाॅ. बीरेंदर दुकान से बाहर आए और उन्होंने कहा सर मेरी गाड़ी है मैं तुरंत हटा लेता हूं। आप गाली गलौज नहीं करिए। मैं एक डाॅक्टर भी हूं। इस पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे।
*चिकित्सक ने बताया कि स्वयं को बचाने के लिए उन्होंने भी धक्का दिया। जिसके बाद पूरी जनता के सामने पुलिस ने मुझे घसीट कर पुलिस गाड़ी में डालकर थाना ले आयी।*
इस दौरान गाड़ी में भी पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट की गई। जिससे कंधा, पांव, चेहरे समेत अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि मारपीट का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। चिकित्सक को तिलैया थाना लाए जाने के बाद जिले के कई चिकित्सक तिलैया थाना पहुंचे। वहीं एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने भी थाना पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली।
*इसके बाद आईएमए कोडरमा के जिला अध्यक्ष डाॅ. संजीव कुमार झा के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल एसपी डाॅ. एहतेशाम वकारीब से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।*
*घटना के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से तिलैया थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।*
वहीं उन्होंने चिकित्सकों के दल को आश्वस्त किया है कि मंगलवार तक मामले की पूरी जांच कर इस मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी के द्वारा डोमचांच अंचल निरीक्षक सह पूर्व तिलैया थाना प्रभारी को तिलैया थाना प्रभारी के रूप में प्रभार सौंपा गया है।
*एसपी से मिलने वाले चिकित्सक दल में आईएमए के जिला सचिव डाॅ. सुजीत राज, डाॅ. रमण कुमार, डाॅ. देवेंद्र कुमार, डाॅ. संदेश गुप्ता आदि शामिल थे।*
हालांकि घटना के बाद पुलिस के द्वारा चिकित्सक के साथ की गई मारपीट का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर शहर वासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है।