*Hazaribagh News:पांच महीनों से घर पर बैठे बस स्टाफ करेंगे धरना – प्रदर्शन*

पांच महीनों से घर पर बैठे बस स्टाफ करेंगे धरना – प्रदर्शन

#HAZARIBAGH_NEWS

रिपोर्ट: कुलदीप पाण्डेय

हजारीबाग।

न्यू बस स्टैंड स्थित बजरंगबली मन्दिर के प्रांगण में बस स्टाफ हजारीबाग यूनियन की एक बैठक हुई , जिसमें 11 अगस्त से तीन दिनों तक धरना – प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। यूनियन के लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीनों से यात्री बसों के स्टाफ बेरोजगार हो चुके हैं और लोग भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं। लेकिन सरकार फिर भी हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कमेटी ने सवारी भरकर बसों का परिचालन शुरू कराने , जितने बस चालक हैं और जिनके लाइसेंस का नवीकरण पूर्व से किया जा रहा था उनका लाइसेंस ट्रेनिंग को अनिवार्य किये बिना नवीकरण कराने की मांग की।
इसके अलावा सभी बसों का टैक्स और फिटनेस छह महीनों के माफ करने , डीजल का दाम कम करने तथा सभी ड्राइवर , खलासी , कंडक्टर का 25 लाख रुपए तक का बीमा सरकार के तरफ से कराने की मांग की। इस बैठक में बस स्टाफ हजारीबाग यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें मो० हुसैन को अध्यक्ष , हीरा साव को उपाध्यक्ष , मोहन साव को महासचिव , मो० अशरफ रजा को सचिव , रवि वर्मा को प्रखंड मंत्री तथा प्रमोद कुमार पाण्डेय को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर यूनियन के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने मंगलवार से शुरू होने वाले धरना – प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?