मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ग्रामीण बस स्टॉप की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमन्त्री वर्चुअल शिलान्यास आज शनिवार को पटना से करेंगे। पूरे राज्य में इस प्रकार के 500 बस स्टॉप में से तीन यहाँ के भी है। लगभग दो लाख रूपये की राशि से बनने बाले इन बस स्टॉप का स्थान चयन कर लिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखरम ने बताया कि आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ के नीचे सवारी का इंतजार करने वाले को होने वाली भारी कठिनाई के मद्देनजर यह निर्माण किया जा रहा है। जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के ओनमा ग्रिड, घाटकुसुम्भा के आंबेडकर चौक और बरबीघा के भदरथी मोड़ के पास यह निर्माण किया जायगा। भदरथी मोड़ के पास निर्माण के लिए राशि भी आ चुका है। इस राशि से यहाँ शेड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यात्री के बैठने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से लोग बच सकेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत शनिवार को जिले में पांच व्यक्ति को वाहन की चाभी भी दी जाएगी। इस योजना के तहत बेरोजगार व्यक्ति को अनुदान पर वाहन खरीदने के लिए राशि दी जाती है।