पटमदा बोड़ाम के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, महिलाओं ने किया जलाभिषेक पटमदा : पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सोमवार को बंगला सावन के चौथा सोमवारी के अवसर पर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के माथे पर जलाभिषेक किये। इस दौरान पूरे क्षेत्र में बोलबम के नारों से गुंजायमान रहा। पटमदा के सुदूरवर्ती गांव जोड़सा शक्तिश्वर शिव मंदिर में गाजे बाजे के साथ महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने टोटकों नाला से पानी उठाकर करीब दो किमी पैदल चलते हुए मंदिर पंहुचे और कतार में लग कर बारी बारी से जलाभिषेक किये। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना भी किये। इस पुनीत कार्य में जोड़सा समेत बिरखाम व पश्चिम बंगाल के सिरका गांव से भी कई दर्जनों महिलाएं शामिल हुई थीं। इधर पटमदा के लावा, बांसगड़, कुमीर, बनकुंचिया, काटिन, ब्लॉक कॉलोनी तथा बोड़ाम के लावजोड़ा, पोखोरिया, कुईयानी, लायलम समेत अन्य कई शिवालयों में सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की।