4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास , आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट :- कुलदीप पाण्डेय (हजारीबाग)
हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित सेलहारा पंचायत के ग्राम सेलहारा खुर्द में एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आवेदन में लिखा गया है कि रविवार को सुबह 11 बजे के आसपास बच्ची प्रकाश यादव पिता (40 वर्ष) आदि यादव के घर के सामने खेल रही थी उसी समय अभियुक्त प्रकाश यादव ने बच्ची को बहला – फुसलाकर अपने घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया इसी क्रम में बच्ची जोर जोर से रोने लगी उसके रोने की आवाज सुनकर वहीं बगल की एक दूसरी बच्ची ने अंदर जाकर देखा कि उसके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है उसके बाद वह तुरंत इस बात को जाकर उस बच्ची के माँ को बतायी । जब तक बच्ची की माँ वहां पहुंची तब तक कुकर्मी प्रकाश यादव वहां से भाग निकला। उसके बाद पीड़ित बच्ची के माता – पिता ने गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी दी । उसके बाद घटना की सूचना पाकर चौपारण पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया , हालांकि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।