हिंदुस्तान बचाओ अभियान के तहत निकाला प्रतिरोध मार्च
हिंदुस्तान बचाओ अभियान के तहत निकाला प्रतिरोध मार्च
शेखपुरा।अगस्त क्रांतिदिवस के अवसर पर रविवार के दिन शेखपूरा कार्यानन्द शर्मा भवन स्टेशन रोड से हिन्दुस्तान बचाओ अभियान के तहत प्रतिरोध मार्च निकाली गई ।जो मुख्य सङक होते पटेल चौक तक पहुंचा,प्रतिरोध मार्च मे शामिल कार्यकर्ताओं ने देश के हिफाजत के लिए जमकर नारा लगाए । नेताओं ने कहा कि 9अगस्त को क्रांतिकारियों ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था, हमलोग देश बचाने नारे के साथ साथ देश के सरकारी संस्थानों को निजीकरण के विरूद्ध, श्रम कानून वापस लेने, नयी शिक्षा निति वापस लेने, कर्मचारियों के साथ भेदभाव नहीं करने, बढ़ते महंगाई पर रोक लगाने, मनरेगा में मजदूरों को 200दिन काम के देने की गारंटी करने आदि प्रमुख को लेकर संकल्प के साथ जणगोलबंदी कर अंदोलन को तेज करेगे।इस अवसर पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय, शेखपूरा अंचल सचिव चन्द्र भूषण प्रसाद, कामगार मजदूर यूनियन के जिला सचिव अमित कुमार, सीपीआई नेता आनन्दी सिंह कृष्णनन्दन यादव, दिनेशकुमार राजेन्द्र प्रसाद, सुविधा देवी ,रामदास, अनिल रविदास, नरेश मांझी समेत सङक संख्या मे लोग शामिल हुए।